पप्पू बैगा
जनकपुर
छत्तीसगढ़ शासन ने 3 सड़को के लिए दी सहमति।
जनकपुर कोरिया ,,छत्तीसगढ़ शासन ने ए बी डी (एरिया बेस्ट डेवलोपमेन्ट) प्रोजेक्ट के तहत कुल 1274 किलोमीटर की 31सड़को के निर्माण के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दिया है, इस परिजेक्ट मे कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की 3 सड़के मनेंद्रगढ़ केल्हारी जनकपुर मांडी सराई126 किमी कोटाडोल रामगढ़ 17 किमी. बिहारपुर बदरा सोनहत 31 किमी मार्ग कुल लम्बाई लगभग 180 किलोमीटर की सहमति मिल गई है,इन सड़कों की सहमति मिलने के बाद जनकपुर चांगभखार, कोटाडोल रामगढ़ और सोनहत क्षेत्र से बिहार पुर का क्षेत्र टू लेंन सड़को से जुड़ेगा ये क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि होगी वही इन 3 सड़को की सहमति मिलने के बाद विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत व मंत्री ताम्रध्वज साहू को धन्यवाद ज्ञापित किया है, उल्लेखनीय है कि क्षेत्र की जनता प्रति समर्पित विधायक गुलाब कमरो ने इन सड़कों की स्वीकृति को लेकर काफी प्रयास किया था, पूर्वती सरकार के कार्यकाल से इन सड़कों की मांग ने जोर पकड़ लिया था लेकिन पूर्व सरकार व विधायको की उदासीनता के कारण इन मांगों पर ध्यान नही दिया गया, विधायक गुलाब कमरो ने शुरू से ही छोटी व बड़ी मांगों पर गम्भीरता से काम किया और उसका नतीजा यह हुआ कि लंबे समय से बहु प्रतीक्षित कई मांगों को स्वीकृति मिली और कार्य भी शुरू हो गए।
विधायक ने मुख्यमंत्री व विस अध्यक्ष को दिया धन्यवाद।
विधायक गुलाब कमरो ने सड़को की सहमति प्रदान करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सहित सांसद ज्योत्स्ना चरण दास महंत व पी डब्लू डी मंत्री ताम्रध्वज साहू जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कोरिया जिले को गोद लेकर सिर्फ छलने का काम किया, गोद लेकर जिले का पालन पोषण नही किया और जिला विकास कार्यो से अछूता रह गया लेकिन भूपेश बघेल व डॉ चरणदास महंत ने सरकार बनने के साथ ही जिले में विकास की गति बढ़ाने का कार्य किया है जो निरन्तर जारी रहेगा क्षेत्र वासियो में खुसी की लहर। जिले में उक्त 3 बड़ी सड़को की स्वीकृति से क्षेत्र वासियो में खुसी की लहर है, क्षेत्र वासियो ने खुले दिल से विधायक गुलाब कमरो जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।