4 तरीकों से बढ़ा सकते हैं मोबाइल की स्पीड, 5जी की तरह चलेगा इंटरनेट, फोन नया हो या पुराना सभी के काम आएगी ट्रिक…

0

हिंद स्वराष्ट्र : कई बार यूजर्स को मोबाइल इस्तेमाल करते समय अक्सर इंटरनेट स्लो की समस्या आती है और स्पीड स्लो होने से आपके वे तमाम काम अटक जाते हैं जो चुटकियों में होने चाहिए. अगर आप फोन में स्लो इंटरनेट स्पीड न आने से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जो आपकी इस परेशानी को दूर कर सकती हैं. कई बार हमारे फोन के इंटरनेट स्टोरेज का कैशे क्लियर नहीं रहता है तो आपके फोन की इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है. ऐसे में समय-समय पर आपको कैशे क्लियर करते रहना चाहिए.
कई ऐप्स बैकग्राउंड में चलती हैं तो फोन की इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है. स्पीड बढ़ाने के लिए आपको बैकग्राउंड में चलने वाली ऐप्स को बंद कर देना चाहिए.
आप अपने फोन के नेटवर्क सेटिंग रिसेट कर सकते हैं. इससे आपको बेहतर मोबाइल स्पीड मिल सकती है. स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं. अब यहां नेटवर्क ऑपरेटर्स ऑप्शन पर को सर्च करें और टैप करें. यहां आपको चूज ऑटोमेटिकली का विकल्प दिखेगा, इसे बंद करें.
इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए आप मोबाइल पर लाइट ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप लाइट ब्राउजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here