अम्बिकापुर के मानिकप्रकाशपुर में गौ–वंश की हत्या… खेती के नाम पर खरीदा और जंगल में ले जाकर कर दी हत्या….

0

हिंद स्वराष्ट्र लक्ष्मी नारायण तिवारी अम्बिकापुर : अम्बिकापुर के मानिकप्रकाशपुर गांव से एक गौ हत्या का मामला निकल कर सामने आया हैं जहां आरोपियों द्वारा खेती किसानी के नाम पर बैल को खरीद कर ले जाया गया था लेकिन उसकी हत्या कर उस बैल के मांस को खाया और बेचा दिया गया। जिसकी जानकारी मिलने पर बैल का मालिक मौके पर पहुंचा और मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी शिकायत गांव के सरपंच से की हैं। सरपंच द्वारा हिंद स्वराष्ट्र टीम को बताया गया हैं कि उनको मामले की जानकारी मिली हैं और अगर आरोप सही साबित होते हैं तो उनके द्वारा आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करवाई जायेगी।

दरअसल मामला ग्राम पंचायत मानिक प्रकाशपुर (घुमपारा) वि.खं. अम्बिकापुर जिला-सरगुजा का हैं दिनांक 23.02.22 को ग्रामवासी रमेश से लालमाटी के रहने वाले 2 लोग, कईला व मनबोध व नावागढ़ का एक मुस्लिम व्यक्ति खेती करने बोल कर उससे एक बैल 30000 में खरीद कर ले गये और दूसरे दिन दिनांक 24.02.23 उनके द्वारा बैल की हत्या कर उसका मांस खाया व बेंचा गया। इसकी जानकारी जंगल में बैल चरा रहे लोगों ने रमेश को दिया की तुम्हारे बैल का सिर व हड्डी वहां पड़ा हुआ है, जिस पर रमेश ने जाकर देखा तो यह दृश्य देख कर स्तब्ध रह गया और उसे ठगी का एहसास हुआ, जिसपर रमेश ने ग्राम पंचायत के सरपंच अजीत राम तिकी को सारी जानकारी दी तब सरपंच अजीत राम तिर्की ने मामले गंभीरता से लेते हुए खरीददारों को बुलाने आदमी भेजा पर आज तक वो लोग नहीं आए और जानकारी मिल रही हैं कि तीनों आरोपी फरार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here