सूरजपुर में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो गंभीर…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : सूरजपुर जिले में रफ्तार और लापरवाही ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया. दरअसल, गुरुवार को बारातियों से भरी स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 2 बाराती की मौके पर मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो में सवार 6 अन्य बाराती घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल सूरजपुर में भर्ती कराया गया, वहां से दो गंभीर रूप से घायल युवकों को बेहतर इलाज के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना बसदेई चौकी इलाके की है. बुधवार रात ग्राम कुरूवा से रजौलीपारा बारात आई थी. शादी के बाद 8 बाराती गुरुवार को स्कॉर्पियो से वापस लौट रहे थे, तभी वे हादसे का शिकार हो गए.
दरअसल, विश्रामपुर थाना इलाके के ग्राम कुरुवा से बुधवार की रात बसदेई चौकी क्षेत्र के ग्राम बंजा से लगे रजौलीपारा में बारात आई थी. रात में शादी के बाद गुरुवार सुबह दुल्हन की विदाई हुई. इसके बाद 8 बाराती स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी29/एसी/5069 से अपने गांव कुरुवा वापस लौट रहे थे. स्कॉर्पियो काफी तेज रफ्तार में थी. इसी बीच स्कॉर्पियो ग्राम बंजा स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के सामने पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार होने के कारण वह सड़क छोड़ मैदान में कई बार पलट गई. इस दौरान तेज रफ्तार से पलट रही स्कॉर्पियो का दरवाजा खुलने से कुछ लोग जमीन पर इधर-उधर जा गिरे. वहीं सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण सोनू (30 वर्ष) और ऋषभ (27 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 6 घायल हो गए. इनमें से मृतक सोनू ग्राम कुरुवां और ऋषभ बिश्रामपुर के कुम्दा गांव का निवासी था. इधर हादसे के बाद घटनास्थल पर गांव वालों की भीड़ लग गई. उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.

खुशियां बदलीं मातम में
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों व घायलों को सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि 4 बारातियों का इलाज सूरजपुर जिला अस्पताल में चल रहा है. मृत युवकों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर इस हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं. दूल्हा-दुल्हन दोनों पक्षों के घर में शोक का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here