हिंद स्वराष्ट्र राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सलियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है। माओवादियों ने ड्यूटी पर तैनात जवानों पर गोलीबारी कर दी जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं। नक्सलियों ने पुलिस गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। घटना की पुष्टि डीएसपी अजीत ओगरे ने की।
बता दें कि राजनांदगांव जिले के बोरतलाब थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सली घटना हुई है। राजनांदगांव और महाराष्ट्र बॉर्डर में शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने यह चेकप्वाइंट लगाया था। इस रूट पर आने जाने वाली सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा था। 2 दिन पहले इस चेक पोस्ट में पुलिस ने 180 पेटी शराब भी पकड़ी थी। इसी के तहत कड़ी सुरक्षा को लेकर प्वॉइंट लगाए गए थे। सोमवार को बोरतालब थाने में तैनात जवानों पर नक्सलियों ने गोलीबारी कर दी। इससे दो जवान शहीद हो गए। फिलहाल नक्सलियों की तलाश में पुलिस बल जंगल में सर्चिंग कर रही है।