राजीव युवा मितान क्लब द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से पीजी कॉलेज कैंपस में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनवाया गया…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : आज दिनांक 17/2/23 दिन शुक्रवार को स्थानीय पीजी कॉलेज अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से पीजी कॉलेज कैंपस में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनवाया गया ,राजीव युवा मितान क्लब के सरगुजा समन्वयक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं के बीच जाकर आयुष्मान भारत योजना के लाभ के बारे में बताया गया इस योजना डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चिन्हकित 41 लाख परिवारों को बढ़ाकर छत्तीसगढ़ के 60 लाख परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है इस योजना में केंद्र सरकार का अंश लगभग 300 करोड़ तथा राज्य सरकार का अंश 1000 है।

इन जानकारियों को भी छात्र-छात्राओं के मध्य बताया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरगुजा महापौर डॉ अजय तिर्की ने छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न जानकारियाँ दी। इस दौरान आलोक सिंह, निखिल विश्वकर्मा ,विधानसभा समन्वयक नितिश चौरशिया, पार्षद सतीश बारी ,अंकिता मिश्रा, रानू साहू, प्रीति , कंचन देवांगन ,शिवम सिंह, संतोष, प्राध्यापकों में रमेश जायसवाल, जसिता मिंज, ममता गर्ग, शिफ्तैन रज़ा, देववशिष्ठ एवं अन्य छात्रा छात्रायें उपस्थित रहे। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के साथ साथ उन्हें जागरूक करना भी था। लगभग 150 लोगों ने शिविर के माध्यम से आज आयुष्मान कार्ड बनवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here