हिंद स्वराष्ट्र लुण्ड्रा लक्ष्मी नारायण तिवारी : दिनांक 15.02. 2022 को प्रा. शाला खजूरपारा, लमगांव का निरिक्षण ग्राम पंचायत शिक्षा समिति के अध्यक्ष- लक्ष्मी नारायण तिवारी के द्वारा किया गया जिसमें यह पाया गया की दिनांक – 6.02.2023 को विकास खंड शिक्षा अधिकारी देव कुमार गुप्ता को सरपंच व ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष ग्राम वासियों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र अस्थायी रूप से संलग्न करण हेतु दिया गया था, परंतु देव कुमार गुप्ता ने गंभीरता से इस बात को न लेतु हुए अपने अधिकार क्षेत्र का ना होना बता बात वो टालने की कोशिश की परंतु शिक्षा समिति के अध्यक्ष के द्वारा कार्यवाही न होता देख तीसरे दिन 9.2.23 को जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर को आवेदन दिया गया तथा प्रतिलिपि, आयुक्त सरगुजा, कलेक्टर सरगुजा, अध्यक्ष, जिला शिक्षा समिति, जिला पंचायत को दिया गया। परंतु आज पर्यन्त तक इस ओर किसी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।
दिनांक – 15-02-2023 को अध्यक्ष ग्राम पंचायत शिक्षा समिति के निरिक्षण में सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे कक्षा संचालित करते पाया गया वह भी कक्षा -1 से 5वीं तक। क्या यह बच्चों का दुर्भाग्य कहा जाये जो कि शासन की इससे इतने निर्देशों के बाद भी हमारे नौनिहाल देश के भविष्य का नींव अंधकारमय हो गया है, वह भी अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण। आखिर इसका दोषी कौन है, वह जो अपने बच्चों को अभिभावक जो अपने बच्चों को ऐसे स्कूल में पढ़ने भेज रहे हैं या फिर वह अधिकारी जिसे विकास खण्ड में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ जिम्मेदारी दी गई है।