कुत्ते ने जान देकर दिखाई वफादारीः आईईडी प्रेशर बम के ऊपर जा बैठा, ब्लास्ट में आईटीबीपी का गश्ती दल बाल-बाल बचा…

0

हिंद स्वराष्ट्र नारायणपुर : कहते हैं कुत्ता इंसानों का सबसे वफादार दोस्त होता है. वह मुसीबत में भी साथ नहीं छोड़ता है. कुछ ऐसा ही वाकया छत्तीसगढ़ में सामने आया है. जहां पर एक कुत्ते ने अपनी जान देकर भारतीय जवानों की जान बचा ली. दरअसल, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में बुधवार को एक कुत्ते ने वफादारी की मिसाल पेश की हैं. नारायणपुर में बम की चपेट में आने से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का एक जवान घायल हो गया. वहीं, वफादार कुत्ते की मौत हो गई हैं।
सुरक्षाकर्मियों के साथ चल रहे कुत्ते के कारण ही दूसरे जवानों की जान बची. हुआ यूं कि जिले के धनोरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने प्रेशर बम लगाया था. इस दौरान जब जवानों का एक दल वहां से गुजर रहा था. कुत्ता बम पर बैठ गया और इस बीच धमाका हो गया. धमाके में आईटीबीपी के जवान मनोज यादव को चोट लगी है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह धनोरा थाना से सर्च अभियान पर कुछ जवान निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों के आईईडी बम के ऊपर कुत्ता बैठ गया और अपनी जान दे दी. यह कुत्ता अक्सर कैंप आया करता था. इस दौरान उसे खाने पीने की चीजें जवान देते थे. जवानों के साथ सर्च अभियान में कुत्ता भी आगे-आगे चलता था.अधिकारियों ने बताया कि घटना के वक्त नक्सलियों द्वारा लगाए आईईडी को सूंघते हुए कुत्ता बम के पास गया और बैठ गया. बम से उठते ही आंखों के सामने जोरदार धमाका हो गया और छर्रे से एक जवान घायल हो गया. बम की चपेट में आने से कुत्ते की मौत हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here