हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस ने 50 किलो गांजा के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीतम 7 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। तस्कर रायगढ़ जिले के लैलूंगा से गांजा लेकर बस से अंबिकापुर बस स्टैंड पहुंचे थे। तीनों यहां से दूसरी बस से उत्तर प्रदेश जाने की तैयारी में थे। इसी बीच पुलिस ने उन्हें संदिग्ध हालत में देखकर उनसे पूछताछ की तो मामला सामने आया। उनके पास से गांजा मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को धारा 20 (सी ), 29 एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रतीक्षा बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय को मुखबिर से जानकारी मिली कि प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास कुछ संदिग्ध युवक काफी मात्रा में गांजा खरीद-बिक्री करने की तैयारी में हैं। सूचना पर पुलिस ने बस स्टैंड के पीछे कबीर आश्रम के पास घेराबंदी की तो 3 संदिग्ध मिले। तीनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की और तलाशी ली तो उनके पास रखी बोरी में 50 किलो गांजा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया हैं। आरोपियों ने अपना नाम प्रमोद प्रधान निवासी लैलूंगा रायगढ़, बबलू पटेल एवं क्लेक्टर बिंद दोनों निवासी भदोही उत्तर प्रदेश बताया।
जब्त गांजे की कीमत 7 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (सी ), 29 एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में एएसआई संदीप सिंह, आरक्षक शाहबाज अंसारी, अतुल सिंह, सीनू फिरदौसी, मंटू गुप्ता, साइबर सेल से आरक्षक अशोक यादव व नगर सैनिक सुनील गुप्ता शामिल रहे।