गायत्री खदान में सीएम मशीन की चपेट में आने से कर्मचारी का कटा हाथ..

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर/विश्रामपुर : गायत्री खदान में कार्यरत गेनवेल कंपनी के एक कर्मचारी की आज सीएम मशीन की चपेट में आने से एक हाथ की कलाई कटकर अलग हो गई है। घायल कर्मचारी को अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि क्षेत्र के गायत्री खदान में गेनवेल कंपनी द्वारा कोयला उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। यहां पर बुधवार को प्रथम पाली में मेंटेनेंस के दौरान सीएम मशीन अचानक स्टार्ट कर दिए जाने के कारण गेनवेल कर्मचारी अंबिकापुर निवासी 24 वर्षीय रामेश्वर का दाहिना हांथ की कलाई के पास से कटकर अलग हो गया है। घायल कर्मचारी को तत्काल केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर लाकर भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया है। गेनवेल कंपनी का कर्मचारी रामेश्वर के कटे हुए कलाई को आइस बॉक्स में डालकर उसके के साथ अपोलो बिलासपुर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मेंटनेश के दौरान मशीन का मेन स्विच नहीं काटा गया था और ना ही कोई भी सक्षम व्यक्ति या अधिकारी मेनटेंस स्थल पर मौजूद थे। जहां सीएम मशीन चल रही है, वहां ऐसी घटना बार-बार देखने को मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here