SECL में मौत की खदान: ड्यूटी कर रहे कर्मचारी की मौत पर एक्शन, कोयला खान प्रबंधक, शिफ्ट इंचार्ज, बेल्ट इंचार्ज, सेफ्टी ऑफिसर के खिलाफ FIR दर्ज़….

0

हिंद स्वराष्ट्र कोरिया विशेष संवाददाता : दिनांक 12/02/2022 दिन रविवार को सूत्रों के अनुसार आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से महज 10 किमी स्थित शिवपुर चर्चा कालरी SECL के खदान में श्रमिक के मौत मामले में पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शक में एक्शन लिया है। वहीं एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खदान सुरक्षा की रिपोर्ट के आधार पर चरचा पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि 3 साल पहले 29 मई 2020 को देर रात चरचा कॉलरी में एनिसेन्ट तिर्की की ऑपरेटिंग करते समय डिस्चार्ज ड्रम में फंसने से मृत्यु हो गई थी, जो कि खदान के अंदर अकेले ही ड्यूटी कर रहा था. उसके साथ अन्य किसी भी व्यक्ति की ड्यूटी नहीं लगाई गई थी, जबकि बेल्ट ऑपरेटिंग करते समय दो व्यक्तियों की ड्यूटी लगी रहती है. उसे पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं कराई गई थी.
ऐसे में आरोपियों के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक अपने दायित्व का निर्वाह करते पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया था. जांच के दौरान सब एरिया मैनेजर चरचा और खान सुरक्षा महानिदेशालय बिलासपुर से मौत के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई थी, जो रिपोर्ट में खान सुरक्षा महानिदेशालय बिलासपुर ने मृतक के मृत्यु का कारण फॉल्ट ऑफ डिशेस एंड मैनेजमेंट का होना पाया। लेकिन लोगों के मन में अस
पुलिस ने खान प्रबंधक,जो कि अभी भी नगरवासियों और श्रमिक परिवार को प्रताड़ित करने जैसा भी मामला सामने आ रहा वहीं इसमें शिफ्ट इंचार्ज, बेल्ट इंचार्ज, सेफ़्टी ऑफिसर के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है.।। बस देखना है कि शासन प्रशासन को इस खबर का असर होता है या नहीं।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here