शमशान की जमीन पर गोठान का निर्माण : ग्रामीणों ने तहसीलदार को पत्र लिख की न्याय की मांग …

0

हिंद स्वराष्ट्र मैनपाट/ बरिमा: मैनपाट के ग्राम पंचायत बरिमा में शमशान की जमीन पर गोठान निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया है। तहसीलदार को ज्ञापन सौप गोठान को कही और स्थानांतरित करने की मांग की हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि जिस जमीन पर गोठान निर्माण करवाया जा रहा हैं वह जमीन माझी समाज,पनिका समाज और बरगाह समाज के लोगो का शमशान घाट हैं जहां उनके द्वारा अपने समाज के लोगो के मरणोपरांत दाह संस्कार किए जाते हैं। जिस जमीन पर गोठान निर्माण का वे विरोध कर रहे हैं। बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा इकट्ठा होकर अपनी शमशान की जमीन को बचाने के लिए तहसीलदार मैनपाट नर्मदापुर को ज्ञापन सौपा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here