हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : कोरियर सर्विस की सुविधा लेने के चक्कर में विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता (ईई) ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। फ्रॉड करने वाले ने इनके खाते से 3 बार में कुल डेढ लाख रुपए गायब कर दिए। ईई के निवास पर जब कोरियर रिसीव करने कोई नहीं आया तो उन्होंने अपना बैंक खाता चेक किया। खाते से 3 बार में डेढ़ लाख रुपए गायब थे। इसके बाद उन्होंने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
अंबिकापुर के रावत रेसीडेंसी निवासी दीपक शर्मा बैकुंठपुर में विद्युत विभाग में कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ हैं। इनके मोबाइल पर 22 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति ने कोरियर सर्विस सेवा के नाम पर फोन किया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपके घर से कोरियर उठाकर चाहे गए स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा।
इसके लिए आपको दिए गए लिंक खोल कर टेक्स्ट मैसेज भरना पड़ेगा और 5 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा। इतनी आसान प्रक्रिया देखकर ईई उसके झांसे में आ गए, उन्होंने फार्म भरने के साथ-साथ अपने यूपीआई नंबर से 5 रुपए ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिया।
जब कोरियर लेने कोई नहीं आया तो चेक किया अकाउंट
ऑनलाइन रुपए पेमेंट करने के दो दिन बाद भी जब कोरियर लेने इनके घर कोई नहीं आया तो उन्होंने अपना एसबीआई खाता चेक किया। इसमें पता चला कि इनके खाते से 2 जनवरी को 80 हजार व 24 जनवरी को 19 हजार 9 सौ 99 रुपए व 49 हजार 9 सौ 99 रुपए कट गए हैं। इनके खाते से कुल डेढ़ लाख रुपए ऑनलाइन ठगी हो चुकी थी।
थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
डेढ़ लाख रुपए ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके ईई ने मामले की रिपोर्ट मंगलवार को गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
गौरतलब है कि ऑनलाइन ठगों के झांसे में ज्यादातर पढ़े-लिखे लोग आकर अपनी कमाई गंवा रहे हैं। इधर पुलिस-प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि वे अपने अकाउंट से संबंधित कोई भी जानकारी देने से बचें तथा अज्ञात लोगों का कॉल उठाकर उनपर भरोसा न करें।