महिला रेंजर के हरकतों से परेशान ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के द्वार… जानें क्या हैं पूरा मामला…

0

हिंद स्वराष्ट्र उदयपुर : महिला रेंजर के अत्याचारों से परेशान होकर आज ग्रामीण एकजुट होकर कलेक्टर के पास पहुंचे और अपनी समस्याओं को लेकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। दरअसल पूरा मामला वन परीक्षेत्र उदयपुर के केदमा अंतर्गत चेक डैम व सोख्ता निर्माण कार्य का हैं जिसके लिए खुदवाए गए गड्ढे की मजदूरी भुगतान 1 वर्ष बीत जाने के बावजूद नही की गई है। जिसके लिए ग्रामीण डीएफओ से लेकर सीसीएफ तक अपनी समस्या लेकर जा चुके हैं। बावजूद इसके वन विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की कोई मदद नहीं की जा रही हैं।

वन अधिकारियों से किसी प्रकार की सहायता न मिलने पर आज ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर सरगुजा के पास पहुंचे और अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि उदयपुर रेंजर सपना मुखर्जी द्वारा ग्रामीणों को मजदूरी भुगतान की जगह पर मारने पीटने की धमकी भी दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here