सुरक्षा में तैनात ASI ने गोली मारकर की हत्या
हिंद स्वराष्ट्र ओडिशा : ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास का रविवार को निधन हो गया. एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जाते समय रविवार दोपहर उन्हें एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने गोली मारी थी.
ये घटना दोपहर एक बजे के क़रीब झारसुगुड़ा ज़िले में ब्रजराजनगर के नज़दीक गांधी चौक पर हुई थी.
गोली लगने के बाद उन्हें एयरलिफ़्ट करके इलाज के लिए भुवनेश्वर लाया गया था, जहां उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने का काफ़ी प्रयास किया लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.