जनकपुर कोरिया,,बेरोजगार युवकों ने जनुवा ग्राम के सरपंच सचिव पर आपरेटर की भर्ती पर मनमानी के लगाये आरोप।

0

पप्पू बैगा
जनकपुर

मुख्य कार्यपालन अधिकारी भरतपुर को पत्र लिखकर अंश कालीन आपरेटर की भर्ती पर सरपंच एवं सचिव पर अनियमितता एवं मनमानी तरीके से भर्ती करने का आरोप लगाया है।

कोरिया जिला के भरतपुर जनपद क्षेत्र ग्राम पंचायत जनुवा के आधा दर्जन बेरोजगारों ने अंश कालीन आपरेटर की भर्ती पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी भरतपुर को पत्र लिखकर सरपंच एवं सचिव पर अनियमितता एवं मनमानी तरीके से भर्ती करने का आरोप लगाया है।
बेरोजगारों ने पत्र के माध्यम से कहा कि कम्प्यूटर डिप्लोमा एवं कम्प्यूटर दक्षता मे अव्वल दक्षता वाले बेरोजगार की भर्ती की जाये। सरपंच सचिव ने बिना उपसरपंच एवं पंचों की गैर उपस्थित मे अपने आपसी का चयन किया गया है, जो नियम विरुद्ध और पारदर्शिता के खिलाफ है। अतः इस प्रकार की नियुक्ति को निरस्त किया जाए और न्यायोचित तरीके से योग्य व्यक्ति की भर्ती की जाये।

इस सम्बन्ध में जब मे जब सरपंच से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हम सही भर्ती की है। यह तो जांच मे पता चलेगा कि सच्चाई क्या है।
आपको बता दें भरतपुर जनपद क्षेत्र हमेशा से ही अनियमितता के मामले में सुर्ख़ियों में रहता आया है अब इन शिक्षित बेरोजगारों को न्याय मिल पाता है या नहीं पर उम्मीद की जानी चाहिए कि जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here