हिंद स्वराष्ट्र लखनपुर विशेष संवाददाता : क्षेत्र के ग्राम लोसंगी में वाहन जांच के दौरान 2 पिकअप अवैध धान जप्त किया गया छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा राज्य में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है।
धान खरीदी केन्द्रों में अनियमितता को प्रभावी तौर पर रोके जाने हेतु प्रत्येक जिले में अलग-अलग क्षेत्रों के अनुसार टीम का गठन किया गया है। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के द्वारा कोचिंयो, बिचौलियों पर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था उसमें शिवानी जयसवाल अनु विभागीय दंडाधिकारी उदयपुर के निर्देशन पर तहसीलदार गरिमा ठाकुर लखनपुर एवं नायब तहसीलदार आई0 सी0 यादव के द्वारा बिचौलियों पर लगातार नजर रखी जा रही है ।धान की अवैध परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर 16 जनवरी के रात ग्राम लोसंगी में पुलिस बल के साथ आने जाने वाली वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक सीजी 15 डीआर 2833 सफेद रंग की महिंद्रा पिकअप एवं दूसरी वाहन क्रमांक सीजी 16- 0958 दोनों वाहनों में धान भरा हुआ मिला जिस संबंध में दोनों वाहन चालकों से पूछताछ एवं वैध दस्तावेज की मांग की गई कोई संतोषजनक जवाब या वैध दस्तावेज पेश नहीं किये जाने कारण दोनों वाहनों को जप्त कर पुलिस चौकी कुन्नी में खड़ी कराई गई है जांच उपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी उक्त कार्यवाही में तहसीलदार लखनपुर नायब तहसीलदार पुलिस चौकी नवपदस्थ प्रभारी राजेश्वर महंत घनश्याम देवांगन राजेंद्र लकड़ा सक्रीय रहे।