Big breaking: आदमखोर मादा तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग को मिली सफलता…

0

हिंद स्वराष्ट्र जनकपुर गणेश तिवारी : तीन इंसानों और कई मवेशीयों का शिकार करने वाले आदमखोर मादा तेदुए को पकड़ने में वन विभाग की टीम को सफलता हासिल हो गई है मिली जानकारी के अनुसार मादा तेंदुए को पकड़ लिया गया है वही मादा तेंदुए के बच्चे और एक नर तेंदुए को पकड़ना अभी बाकी है। आपको बता दें कि तेंदूओ पर निगरानी रखने के लिए और उसे पकड़ने के लिए कांकेर से वन विभाग की टीम जनकपुर परिक्षेत्र पहुंची थी। जनकपुर परिक्षेत्राधिकारी ने जानकारी दी थी कि ये टीम निगरानी रखेगी कि तेंदुआ कहा विचरण कर रहा है और यहा कोई दूसरा जानवर तो नहीं है यह टीम पदचिन्ह के आधार पर पता करेगी की जिस जिस रास्ते में उसके पदचिन्ह मिले रहे हैं उस उस रास्ते में उसके पदचिन्ह की पहचान कर उसे पकड़ा जाएगा।तक

अब तक इस आदमखोर तेंदुए द्वारा 4 ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा जा चुका हैं।

मादा तेंदुए के पकड़ में आ जाने से ग्रामीणों और वन विभाग की टीम द्वारा चैन की सांस ली जा रही है और तेंदुए के बच्चों को और नर तेंदुए को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here