हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने प्राथमिक शाला वाड्रफनगर के प्रधान पाठक रमेश प्रसाद पटेल तथा पूर्व माध्यमिक शाला वाड्रफनगर के प्रधान पाठक राजकिशोर जायसवाल को सेवानिवृत्ति तिथि में ही पेंशन स्वीकृति आदेश देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रधान पाठक रमेश प्रसाद पटेल व राजकिशोर जायसवाल क्रमशः 38 वर्ष एवं 39 वर्ष 5 माह की अवधि में शासकीय सेवा पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हुए है, रमेश प्रसाद पटेल व राजकिशोर जायसवाल दोनो ही 22 दिसम्बर 1984 में एक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं प्रारंभ की थी। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने समस्त शासकीय सेवकों से अपील की है कि वे अपनी सेवानिवृत्ति तिथि के एक माह पूर्व ही पेंशन फार्म ऑनलाईन भर कर संबंधित कार्यालय प्रमुख के पास जमा करें तथा पेंशन के निराकरण में यदि किसी तरह की समस्या आ रही है, तो जिला कोषालय अधिकारी से सम्पर्क कर निराकरण करावें।
Home सरगुजा संभाग बलरामपुर सेवानिवृत्त प्रधान पाठको को सेवानिवृत्ति के दिन ही मिली पेंशन भुगतान की...