कार में मिली एसईसीएल की अधजली लाश की गुत्थी सुलझी….

0

हिंद स्वराष्ट्र मैनपाट : रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र में सड़क किनारे जली हुई कार में घरघोड़ा के एसईसीएल कर्मी की लाश मिली थी। इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। फसल के मुनाफे के बंटवारे को लेकर हत्या करने की बात सामने आई है। इस सबंध में एडिशनल एसपी ने बताया कि कापू और मैनपाट के बीच घाट पर स्विफ्ट कार जली मिली थी जिसमे एक लाश भी थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो शव घरघोडा थाना क्षेत्र के बरौद निवासी सालिकराम कुजूर के रूप में शिनाख्त हुई। मृतक बरौद में एसईसीएल में नौकरी करता था। मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने परिजन व आसपास के लोगो से पूछताछ की। पूछताछ में यह बात सामने आई कि सालिकराम ने विजयनगर में जमीन लिया था जहां बोट साय चौहान व राजू सक्सेना स्व खेती का काम करवाता था। इनके बीच धान के पैसे को लेकर असंतोष था। वही इस बात को लेकर बोट साय व राजू सक्सेना से उसका विवाद हुआ था। इस पर उन्होंने सालिकराम की हत्या करने की योजना बनाई और सालिकराम को मैनपाट की ओर धान दिलवाने की बात कह कर ले गये थे। रास्ते मे तब्बल व अन्य हथियार से उस पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद शव को कार की डिक्की में डाले और बोट साय पास के एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर आया। उन दोनों ने एक अन्य नाबालिग युवक के साथ मिलकर कार को आग लगाकर खाई में धकेलने का प्रयास किया परन्तु पेट्रोल की वजह से आग धधक गयी थी जिससे वही छोड़ कर वे फरार हो गए। पुलिस ने नाबालिग युवक सहित राजू सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है। वही बोट साय फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here