युवक के कत्ल की गुत्थी सुलझी….भाई–बहन और पिता निकले हत्यारे….

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवरा में एक युवक के कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने मृतक के पिता, भाई व बहन को गिरफ्तार किया है। दरअसल मृतक आए दिन घरवालों से मारपीट-विवाद करता था। इसी से तंग आकर भाई-बहन ने उसकी पहले तो बेदम पिटाई की और हाथ-पैर पकडक़र बेड पर सुला दिया, फिर पिता ने तकिए से मुंह और नाक दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं।

आपको बता दें कि आरोपी पिता द्वारा पुलिस को गुमराह करने के लिए थाने में जाकर शिकायत भी दर्ज करवाई थी कि रात को मृतक शराब के नशे में लड़ाई कर रहा था जिसके डर से परिजन घर छोड़ कर भाग गए थे और सबेरे बेटे को उठाने के दौरान उन्हें पता चला की उसकी मौत हो चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here