हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : जिले में पिछले एक सप्ताह से उत्पात मचा रहे हाथियों के दल ने बीती रात मोहरसोप पुलिस चौकी में धावा बोल दिया। हाथियों के दहशत से पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाने के लिए बैरक में छिप गए। सुबह हाथियों के दल के रवाना होने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। दरअसल सूरजपुर जिले के बिहारपुर चांदनी क्षेत्र के गांवों में आठ हाथियों का दल पिछले एक हफ्ते से तोड़-फोड़ मचा रहा है, इनके द्वारा फसलों को भी भारी नुकसान पहुँचाया जा रहा हैं। हाथियों के उत्पात के कारण गांव के लोग इस कड़ाके की ठंड में भी रतजगा करने को मजबूर हैं। मिली जानकारी के अनुसार आठ हाथियों का यह दल आज तड़के मोहरसोप आ धमका और एक घर मे धावा बोल तोड़-फोड़ कर दिया हालांकि घर के लोगों ने छत पर चढ़कर गांव के लोगों से मदद की गुहार लगाई. जब तक लोग पहुंचते तब तक रहर, सरसो आदि फसल को रौंदकर हाथी बरबाद कर चुके थे। खदेड़े जाने पर हाथियों का यह दल पुलिस चौकी परिसर में जा घुसा जहां हाथियों ने पुलिस चौकी की दीवार को तोड़ दिया और तीन घण्टे तक डटे रहे। इस दौरान दहशत में पुलिसकर्मीयों ने छत के ऊपर स्थित बैरक में छिपकर जान बचाई। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हाथीयों का दल नजदीक के जंगल में ही मौजूद हैं जिससे मोहरसोप के लोग दहशत में हैं।