जिला पंचायत सदस्य एवं नगर पंचायत पार्षद के लिए होगी उप चुनाव,आदर्श आचार संहिता लागू…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : जिले के पंचायतों एवं नगर पंचायतों में उप चुनाव कराया जाना है, वहां चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि 2022-23 में जिन पंचायतों में सरपंच व पंचों का निर्वाचन होना है, उन क्षेत्रों में मतगणना 9 जनवरी को होगी और तब तक आदर्श आचरण संहिता लागू रहेगी। जिले के लुण्ड्रा जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 व लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 में पार्षद के चुनाव होंगे।
इसके साथ ही सरगुजा जिले में अम्बिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत श्रीगढ़, सरईटिकरा, लखनपुर जनपद के ग्राम पंचायत बेलखरिखा, गणेशपुर, लहपटरा, लटोरी, उदयपुर जनपद के ग्राम पंचायत दावा, तेंदुटिकरा, लुण्ड्रा जनपद के ग्राम पंचायत आसनडीह, घघरी, बतौली जनपद के ग्राम पंचायत महेशपुर, सीतापुर जनपद के ग्राम पंचायत आरा, शूर, सरगा, रजोटी, पेटला एवं मैनपाट जनपद के ग्राम पंचायत पेंट, जामढ़ोढ़ी को मिलाकर कुल 04 सरपंचों एवं 21 पंचों का चुनाव होना है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी टेकचन्द्र अग्रवाल ने निर्देशित किया है कि इन पंचायतों में जहां पर उप चुनाव होना है, वहां पर जाबो जागे वोटर कार्यक्रम के तहत् लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here