कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला करने वाले तहसीलदार के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं के साथ एफआईआर दर्ज…हुए निलंबित…

0

हिंद स्वराष्ट्र सारंगढ़-बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ के बरमकेला में तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत ने कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला किया था। जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। देर रात तहसीलदार पुलिस को थाना के शौचालय में छिपे मिले जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत और उसके स्टाफ के एक कर्मचारी ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलांबर नायक के दुकान सुरेंद्र कंप्यूटर में आकर मारपीट की और नीलांबर नायक पर जानलेवा हमला कर वहां से फरार हो गए। अब वे थाना के शौचालय में छिपे मिले जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
हमले में गंभीर रूप से घायल नीलांबर नायक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमकेला ले जाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें रायगढ़ रिफर किया गया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत और कर्मचारी के खिलाफ एफ-आई-आर दर्ज कर गिरफ्तारी और निलंबन की मांग को लेकर चक्का जाम कर थाने का घेराव किया। हजारों की संख्या में लोग थाने के बाहर लगातार डटे रहे। जिसके बाद बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया गया हैं। एफआईआर दर्ज किए जानें के बाद आज उन्हें निलंबित कर दिया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here