लापता नायब तहसीलदार की कार मिली कुंए में…सभी के शव बरामद…

0

हिंद स्वराष्ट्र कांकेर : कांकेर के एनएच-30 से लापता हुए नायब तहसीलदार और उनके परिजनों समेत उनकी कार मिल गई है। कांकेर पुलिस ने कार को जंगलवार कॉलेज के पास एक कुएं से बरामद किया है। साथ ही कार सवार चारों के शव भी कार से बरामद की गई है। चारों की मौत कार समेत कुएं में गिर जाने से हुई है ऐसी आशंका जताई जा रही हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में सपन सरकार, पत्नी रीता सरकार, साला विश्वजीत अधिकारी और एक अन्य रिश्तेदार हजारी लाल ढाली शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक, ओडिशा उमरकोट निवासी नायाब तहसीलदार सपन सरकार 66 वर्ष अपनी पत्नी रीता सरकार 50 साल के साथ 6 दिसम्बर को कांकेर के गोविंदपुर शादी समारोह में आये थे। 10 दिसम्बर को रिशेप्शन में शामिल होने के बाद अपनी कार से कोंडागांव निवासी विश्वजीत अधिकारी (रिश्ते में साला) व एक परिचित हजारी लाल ढाली 67 वर्ष के साथ कोंडागांव के लिए रवाना हुए थे। और देर रात तक भी कोंडागांव नहीं पहुंचने पर परिजनों ने मोबाइल से सपन और रीता के मोबाइल पर कॉल किया जहां सभी का मोबाइल बंद था। जिसके बाद सपन के बेटे उन्हें खोजने के लिए 10 दिसम्बर शनिवार की रात को ही निकल गए काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चलने पर कांकेर पुलिस में इसकी शिकायत की गई। शिकायत के बाद पुलिस लापता लोगों की तलाश में जुट गई। पुलिस को कॉल लोकेशन के आधार पर दुधवा चौक जंगलवार कॉलेज के पास उनका लास्ट लोकेशन मिला। सीसीटीवी और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। इस बीच पुलिस को कांकेर एनएच-30 जंगलवार कॉलेज के पास उनकी कार कुएं में मिली। कई घंटों की मशक्कत के बाद कार को क्रेन की मदद से कुएं से निकाला जा सका। कार के अंदर ही चारो मृतकों का शव भी बरामद हुआ। आशंका जताई जा रही है कि अंधेरे की वजह से कार अनबैलेंस होकर कुएं में गिर गई होगी। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here