ऐसे स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य व्यवस्थाओ का क्या फायदा जब बिजली गुल होने से 4 नवजात बच्चों को गवानी पड़े अपनी जान!!!!

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के शहर में बिजली 4 घंटे गुल हो जाने से वेंटिलेटर में रखे गए 4 नवजात बच्चों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप हैं कि बच्चों की स्थिति बिजली गुल होने से पहले ठीक थी लेकिन 4 घंटे बिजली नहीं आई जिससे वेंटिलेटर ने कार्य करना बंद कर दिया और मासूम नवजातों की मौत हो गई। जबकि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना हैं कि बच्चों की डिलीवरी समय से पहले हुई थी जिसके चलते बच्चे कमजोर थे और उनको दिल से संबंधित बीमारियां थी जिसके चलते उनकी मौत हुई हैं।

एक साथ 4 बच्चों की मौत से फैली सनसनी

एक साथ चार बच्चों की मौत हो जाने से जहां चारों और खलबली मच गई है वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही एसपी कलेक्टर सहित सभी उच्च अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। सवाल यह उठता है कि अगर बच्चों की मौत अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से नहीं हुई है तो चारों बच्चों की मौत एक ही साथ एक ही समय में और बिजली गुल होने के बाद ही कैसे हुई???

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here