हिंद स्वराष्ट्र अजबनगर : छत्तीसगढ़ बंगाली समाज का आज 10वा स्थापना दिवस सूरजपुर इकाई द्वारा भ्वयतापूर्वक अजबनगर दुर्गाबाड़ी प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम के शुरुआत सुभाष चंद्र बोस की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सूरजपुर के जिलाध्यक्ष रघु देवनाथ एवं उपाध्यक्ष तारक सरदार , सचिव एडवोकेट तपन साहा, सचिव शुभेंदु चटर्जी, शंकर राय एवं पूरी टीम को मनोनयन पत्र वितरण किया गया सूरजपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष मन्मथ विश्वास एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी श्यामल समदार को संभाग अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी के हाथों मनोनयन पत्र दिया गया। इन सभी का कार्यकाल 3 साल का रहेगा।
इस अवसर पर युवा व्यवसाई मन्मथ बाछार के पुत्र अविनाश बाछार का आकस्मिक निधन पर बंगाली समाज के द्वारा 2 मिनट का मौन धारण किया गया एवं उनकी आत्मा को शांति प्रदान की करने कामना किया गया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि द्वारा अपनी बात रख समाज के विकृतियों को मिटाकर नई धारा एवं दिशा में जोड़ा जाए शासन के योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिले इस पर काम करने का निर्णय लिया गया एवं समाज के अंतिम व्यक्ति को शासन की योजनाओं से जोड़ा जाए एवं संगठन के माध्यम से समाज के हितों की मांग को शासन एवं प्रशासन को रखने का संकल्प लिया गया एवं पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं के उत्पीड़न घरेलू हिंसा को कैसे रोका जाए इन पर इस पर भी मंथन किया गया।