कलेक्टर के औचक निरीक्षण में 10 शिक्षक मिले अनुपस्थित, 2 शिक्षक अवैतनिक..

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : सूरजपुर कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देश पर संकुल प्रार्चायों, जनशिक्षक के द्वारा 01 दिसम्बर 2022 को स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान श्रीमती सुमित्रा मेहता मा०शा०नवापारा सरहरी, श्री प्रमोद कुमार टोप्पो प्राशा कोडाकूपारा नवाडीह, श्री लोचन राम प्रा.शा.माटीडांड़, मो० हारुन खान प्रा.शा. नवापारा, श्री सहदेव प्रसाद प्रा.शा. परमेश्वरपुर श्री चन्द्रधन सिंह प्रा.शा. चिटकापारा, श्री हेमन्त कुमार प्रा.शा. नवापारा सौतार. श्री गजेन्द्र सिंह प्रा.शा.पावर्तीपुर, श्री अवधनाथ सूर्यवंशी प्रा.शा. सारसताल. श्री श्याम कुमार पैकरा प्रा.शा.जजावल विकासखण्ड- प्रतापपुर अनुपस्थित पाये गये। इनको कारण बताओ पत्र जारी किया गया है एवं श्री समय लाल यादव प्रा.शा. केशवपुर, श्री राकेश सिंह प्रा.शा.माझापारा विकासखण्ड – रामानुजनगर को अवैतनिक किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here