बच्चों को परोसा जा रहा कीड़े पड़े पानी से बना मध्यान भोजन… अव्यवस्थाओं का गढ़ बना प्राइमरी स्कूल…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर: लुण्ड्रा विकासखंड के प्रार्थमिक शाला खोल्ही पारा अनियमितताओं का गढ़ बना हुआ हैं। प्राथमिक शाला में 2 शिक्षक पदस्थ है लेकिन स्कूल की हालत काफी दयनीय है। स्कूल में साफ सफाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जाता है बच्चों को मध्यान्ह भोजन के नाम पर कच्चे-अधपक्के जानवरों के जैसे भोजन परोसा जा रहा है। स्कूल में पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर को संजोकर रखा गया है वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर को जमीन पर रख दिया गया है। स्कूल में 15 छात्र हैं जिनके ऊपर 2 शिक्षक पदस्थ है लेकिन बच्चों की स्थिति बेहद शर्मनाक और बेहाल है। इस स्कूल में मध्यान भोजन ऐसे बर्तनों में बनाया जा रहा है जिस बर्तन में बना खाना जानवर भी खाना पसंद नहीं करेंगे, जिस पानी से भोजन निर्माण किया जा रहे हैं उस पानी में कीड़े पड़े हुए नजर आए थे साथ ही पानी मटमैला और गंदा था।

ऐसे में कोरवा जाति बहुल इस क्षेत्र में स्कूल की ऐसी स्थिति काफी चिंतनीय हैं। ऐसा प्रतीत होता हैं मानो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए इस स्कूल का संचालन किया जा रहा हैं और यहां पदस्थ शिक्षक मुफ्त की सैलरी ले रहे हैं। स्कूल में 2 शिक्षक पदस्थ हैं ओमदत्त साहू प्रधान पाठक हैं वही सहायक शिक्षक अशमिना प्रवीण बानो हैं। महिला शिक्षक के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही हैं कि वह प्रतिदिन स्कूल भी नही आती हैं।

बीईओ ने कही अटपटी बात

जब इस मामले के बारे में BEO लुण्ड्रा डी.के.गुप्ता से की गई तो उन्होंने बेहद ही अटपटा जवाब देते हुए कहा की ” मेरे चेयर में आकर के बैठ जाइए मेरे अंडर में 500 स्कूल हैं मैं हर एक स्कूल की जाकर के जांच तो नही कर सकता हूं ना”। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की तस्वीर मामले में कहा कि कुछ कुछ चीजों को नजरंदाज करना पड़ता हैं। अगर सम्मान गिरा हैं तो हम सम्मान वापस ला देंगे। आगे उन्होंने पत्रकारों को धमकाने के अंदाज में कहा कि तुमलोगो को जो छापना हैं छाप दो। किसी जिम्मेदार अधिकारी का इस तरह से पत्रकारों से बात करना कहा तक शोभनीय हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here