हिंद स्वराष्ट्र रायगढ़ चित्रसेन चौहान : रायगढ़ जिले से 48 कि.मी. दूरी में बसा छाल तहसील का ओम अमृतेश्वर मन्दिर लोगों के आस्था और विश्वास का केंद्र बना हुआ है। कहा जाता है मन्दिर प्रागन में प्रवेश करने मात्र से ही मन में शान्ति की अनुभूति होती है। हाल ही में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकत कार्यक्रम में यहाँ मुख्यमंत्री द्वारा वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया था।
प्रत्येक दिन आस पास व दूर दराज गावों और शहरों से लोग बड़े तादात में दर्शन करने आते है ।
एक प्रकार से ओम अमृतेश्वर मन्दिर को वृंदावन धाम के नाम से जाना जाता है, जो लोगों के आध्यात्म से जुडा हुआ है। इस मन्दिर का निर्माण पूर्व विधायक व मंत्री स्व. चनेश राठिया द्वारा किया गया है । इस मन्दिर प्रांगण में 12 ज्योतिर्लिंग, चारो धाम और समस्त सन्तो देवी देवताओं की मूर्तियां विद्यमान है।
छ.ग सरकार को इस मन्दिर का विकास वृहद् स्तर पर करना चाहिए ताकी पर्यटन व दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित किया जा सके ।