हिंद स्वराष्ट्र अंबिकापुर : राजपुर –बलरामपुर मुख्यमार्ग nh 343 पर चाची फॉरेस्ट बेरियर के पास ट्रक और बस की टक्कर में एक श्रमिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दर्जनभर लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि बस और ट्रक की टक्कर के बाद बस पलट गई जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में 2 महिलाए गंभीर रूप से घायल हो गई हैं वही अन्य दर्जन भर लोगो को चोटे आई हैं। दुर्घटना की सूचना के बाद घायलों को एंबुलेंस और पुलिस के वाहन की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर से हिंदुस्तान यात्री बस कुसमी के मदगुरी जा रही थी और चाची फॉरेस्ट बैरियर के सामने से आ रहे ट्रक से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसके बाद बस पलट गई। बस पलटने से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई वही 2 महिलाए गंभीर रूप से घायल हो गई हैं जिन्हे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।