हिंद स्वराष्ट्र मैनपाट : वन परीक्षेत्र मैनपाट के नागाडांड़ में वन मितान कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को वनों का भ्रमण करवाकर वन्य जीव जंतुओं के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी मैंनपाट फेंकू चौबे, प्रभात दुबे (एन.जी.ओ.), परिक्षेत्र सहायक कमलेश्वरपुर, परिक्षेत्र सहायक नमर्दापुर, परिक्षेत्र सहायक आमगांव, परिक्षेत्र सहायक परपटिया अन्य परिसर रक्षक, समिति प्रबंधक कमलेश्वरपुर एवं विभिन्न स्कूल के शिक्षक की उपस्थिति में वन, पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का जीवंत परिचय सह जागरुकता “वन मितान” कार्यक्रम के तहत दिया गया। इस कार्यक्रम के तहत 97 स्कूली बच्चों को वनों की भ्रमण कराकर वनों एवं वन्य जीवों की महत्त्व के बारे में बारिकी से बताया गया।