हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : नगर के सरगवां स्थित मोंटफॉर्ट स्कूल में दो दिवसीय प्रदर्शनी *प्रिज्म* का आयोजन किया गया, जिसमे विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा कड़ी मेहनत कर रद्दी समान एवम आधुनिक उपकरणों का उपयोग करके विभिन्न विषयों जैसे भौतिकी , रसायन, गणित , कंप्यूटर, शारीरिक शिक्षा के साथ साथ वाणिज्य , हिंदी , अंग्रेजी , गणित , सामाजिक अध्यन के वर्किंग तथा नॉन वर्किन मॉडल बनाया गया जिसमे विधालय के प्रिप्राइमरी कक्षा से ले कर कक्षा १२वी तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुवात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के सुपीरियर जनरल ब्रदर जॉन कलारिकल अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ इटली के रोम शहर से सम्मिलित हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में मोंटफोर्ट प्रोवेंशियल प्रमुख ब्रदर एलेक्स थंपी , महापौर अजय तिर्की जी, कार्मेल विद्यालय की प्राचार्या एवम उपप्राचार्य, होलीक्रॉस स्कूल की प्राचार्या सम्मिलित हुई एवम उसके पश्चात पधारे हुए अतिथियों के द्वारा रिबन कांट कर प्रदर्शनी की शुरुवात की गई।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर विद्यार्थियों के अभिभावक एवम शहर के प्रतिष्ठित स्कूल होली क्रॉस , कार्मेल , ओरिएंटल, दशमेश स्कूल के साथ साथ नगर के समस्त मिशनरी संस्था के ब्रदर , सिस्टर अपने शिक्षको एवम विद्यार्थियों के साथ प्रदर्शनी देखने पहुंचे और प्रदर्शनी की सराहना की।
कार्यक्रम की समाप्ति विद्यार्थियो को पुरस्कृत कर एवम प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य ब्रदर शाजी जोसफ ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर पधारने वाले समस्त ब्रदर्स, सिस्टर, अभिभावक गण एवं विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों के प्रति विद्यालय परिवार के ओर से अपना आभार प्रकट किया एवम आगामी समय में भी ऐसे आयोजन दोबारा करने की बात कहीं।
यह जानकारी विद्यालय के शिक्षक नितिन कर्ष के द्वारा दी गई।