भरतपुर विकासखंड में शराब गांजे का अवैध कारोबार जोरो शोरो पर…

0

हिंद स्वराष्ट्र जनकपुर गणेश तिवारी : विकासखंड भरतपुर में आने वाले थाना जनकपुर के कई गाँव है ऐसे हैं जहां शराब और गांजे की बेधड़क बिक्री देखी जा सकती है। जिन्हे स्थानीय पुलिस का तनिक भी भय नहीं है जिससे युवा एवं पढ़ने वाले छात्र ज्यादातर प्रभावती हो रहे हैं प्रतिदिन उन्हें नशे की चपेट में देखा जा सकता है जो किसी से छुपा नहीं है। इन ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के कारोबारी इस गलत काम को खुलेआम कर रहे हैं जिन्हें कार्यवाही की तनिक भी चिन्ता नहीं है। सभी अवैध कार्य सेटिंग से चल रहे हैं इतना ही नहीं साप्ताहिक बाजार में भी कोसना जैसे मादक पदार्थों के साथ हाथ भटटी महुआ शराब की बिक्री भी खुले आम की जा रही है जिसे देख कर भी कोई कार्यवाही नहीं होने से अवैध कारोबरियो के हौसले बुलन्द है। इन्ही सब नशा खोरी से कितने लोग मौत के घाट उतर गये और कितने घर बर्बाद हो गए है फिर भी पुलिस विभाग की उदासीनता यहां झलकती है क्युकी इतने बड़े स्तर पर चल रहे अवैध धन्धा चला रहे ठेकेदार को संरक्षण इन्ही से मिल रहा है।

जिस पर स्थानीय युवाओ के पालको ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है की इसमें चल रहे गांजे एव शराब के अवैध व्यवसाय पर रोक थाम लगाए और निष्पक्ष जांच की कार्यवाही की जाए तो निश्चितरूप से होने वाली सड़क दुर्घटना एवम् अकाल मृत्यु से बचाव किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here