हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर/ भैयाथान: शिवप्रसादनगर समिति में नियम विरुद्ध, कूटरचित दस्तावेज के सहारे पशु किसान ऋण देने के मामले को लेकर किसानों द्वारा कलेक्टर सूरजपुर से शिकायत की गई थी मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर द्वारा चार सदस्यीय जांच दल गठित कर मामले की बारीकी से जांच करने को निर्देशित किया गया। जिसके बाद जांच दल द्वारा प्रत्येक किसानों के घर पहुंच कर उनसे पूछताछ की जा रही है और उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। शुक्रवार को जांच दल ने शिवप्रसाद नगर समिति के ग्राम बड़सरा, बसकर, करौंदा मुड़ा व भंवराही के किसानों से मिलकर पशु ऋण के सबन्ध में आवश्यक पूछताछ करते हुए बयान दर्ज किया। इस दौरान जांच दल को एक-दो किसानों के घर में ही दुधारू पशु मिले।
वहीं इस गड़बड़ी में शामिल जिला सहकारी बैंक भैयाथान के शाखा प्रबंधक को कलेक्टर के निर्देश पर हटा दिया गया है। उनके स्थान पर बैंक के नोडल व जांच दल में शामिल गिरजाशंकर साहू को यहां का नया प्रबंधक नियुक्त किया गया है।