भडक़ाऊ बयान पर सपा नेता आजम खान दोषी करार, तीन साल की सजा, विधायकी भी खतरे में…

0

हिंद स्वराष्ट्र रामगढ़ : उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रामपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी के बारे में भडक़ाऊ बयान देने के मामले में स्थानीय अदालत गुरुवार को फैसला सुना दिया। अदालत ने उन्हें दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा सुनाई।
साथ ही उनकी विधायकी पर भी संकट मंडरा गया है। बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने रामपुर में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम और डीएम को लेकर भडक़ाऊ भाषण दिया था। बीती 21 अक्तूबर को इस मामले में अंतिम फैसला नहीं हो सका था। पिछली सुनवाई के दौरान आजम खान एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी पर नहीं पहुंचे थे, लेकिन आज अदालत ने फैसला सुनाते हुए उन्हें तीन साल की सजा सुना दी। आजम पर बीते लोकसभा चुनाव के दौरान थाना क्षेत्र मिलक में एक जनसभा में मोदी और तत्कालीन जिलाधिकारी रामपुर के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है। यह मामला एमपी एमएलए कोर्ट एसीजेएम प्रथम निशांत मान की अदालत में चल रहा है। वर्ष 2019 में थाना मिलक में अनिल कुमार चौहान प्रभारी वीडियो मॉनिटरिंग के रूप में तैनात थे। उन्होंने आजम के विरुद्ध आपराधिक कानून की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। आजम खान रामपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here