हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : धनतेरस से पहले कोतवाली पुलिस ने अवैध सोने के साथ युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति काले रंग का बैग में अवैध सोने के जेवरात रखकर रूम नंबर 106 कंचन होटल सदर रोड अम्बिकापुर में रूका हुआ है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर गवाहों कि उपस्थिति मे मौके पर पहुचकर होटल के रूम नंबर 106 को खुलवाया गया जो रूम में एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम विष्णु कुमार तासावर आ० विजय कुमार उम्र 42 साल निवासी म०क० नंबर 138 नेताजी सुभाष रोड हावडा कोलकत्ता पश्चिम बंगाल बताया।
बाद सदेही व उसके कब्जे में रखे काले रंग के बैग का तलाशी लिया गया जो काले रंग के बैग के अंदर सोने के जेवरात व नगद मिला। उक्त सोने के जेवरात रखने के संबंध धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया गया जो नोटिस के जवाब में मौके पर कोई उक्त जेवरात रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में जवाब दिया।
बाद मौके पर संदेही के कब्जे से बरामद होने पर सोने के जेवरात व नगदी रकम 1307600 (तेरह लाख सात हजार छ सौ रूपये ) को बरामद कर कुल सोने के जेवरात का वजन 1 किलो 667 ग्राम 860 मिली ग्राम किमती 11576136 रूपये का होना पाया गया।
आरोपी विष्णु कुमार तासावर के विरुद्ध इस्तगासा पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग,प्र.आर.अजय पाण्डेय आर.इद्रीश खान,धीरज सिंह, कुंदन सिंह,अमित राजवाडे सचितानंद, शिव रजवाड़े,शामिल रहे।