IAS समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल समेत 4 गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : प्रदेश में चल रही ED की कार्रवाई को लेकर बड़ी खबर आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने IAS समीर बिश्नोई, इंद्रमणी कोल के मालिक सुनील अग्रवाल समेत 4 को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी इस खबर की अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है। ईडी के रायपुर स्थित कार्यालय में हलचल सुबह से तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार ED की कार्यवाही आज और गति पकड़ सकती है।

बीते दिन से ED की हिरासत में हैं 5 लोग, 4 की गिरफ़्तारी की खबर

बीते दिन 12 अक्टूबर से प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर ऑफिस में 5 लोगों को हिरासत में रखा गया है। तड़के इन पांच में से चार को गिरफ्तार करने की खबर है। इनमें IAS समीर बिश्नोई, इंद्रमणी कोल के सुनील अग्रवाल और 2 लोगों की जानकारी मिली है। IAS समीर विश्नोई चिप्स के प्रभारी थे। आयकर के छापों के बाद विभाग ने प्रेस नोट में यह जानकारी दी थी कि, प्रदेश में कोयले को लेकर व्यापक तंत्र सक्रिय है। इससे होने वाली आय का व्यापक उपयोग प्रभावशाली लोगों ने किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here