हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : कुनकुरी के बाजारडांड़ इलाके में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात को दो युवकों ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति को लात-मुक्कों से इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस को इस घटना की सूचना मृतक के नाबालिग बेटे ने दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुनकुरी बाजारडांड़ निवासी अरूण कुमार चौहान शराब का आदी था। शुक्रवार की रात को भी वह नशे में धुत्त होकर घर आया था और बाहर किसी से झगड़ा कर रहा था। घर से वह गाली देते हुए बाहर निकला ताे दो युवकाें ने अरूण को लात मुक्कों से बुरी तरह से पीटा था। बेहोशी की हालत में अरूण को कुनकुरी अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया था।
परिवार वाले अरूण को अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज लेकर गए थे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कुनकुरी थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना की सूचना मृतक के नाबालिग बेटे के माध्यम से मिली है। लाश व मृतक के परिजन अबतक नहीं पहुंचे हैं। विधिवत रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद कार्रवाई तत्काल शुरू कर दी जाएगी।
