पति–पत्नी के दोहरे हत्याकांड का खुलासा, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार..

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस ने पति पत्नी के दोहरे हत्याकांड मामले में 24 घंटे के अंदर आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जशपुर भाग रहा था जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना क्षेत्र के कोरजा निवासी राकेश राजवाड़े उर्फ जग्गू ने इस दोहरे हत्याकांड के वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी युवक की मृतक उर्मिला यादव के साथ 4-5 साल पहले शादी हुई थी शादी के बाद मारपीट करने की वजह से युवती ने राकेश को छोड़ दिया था और मृतक आशाराम यादव के साथ रह रही थी। पत्नी के छोड़कर चले जाने के कारण आरोपी राकेश ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। घटना दिवस राकेश राजवाड़े ने युवती के पति की हत्या करने के बाद युवती को बाइक में बैठाकर उदयपुर के जंगल ले गया और वहां युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी भी हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी बस पकड़कर जशपुर भागने के  प्रयास में था तभी पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here