हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर/ लटोरी : एक महिला पटवारी जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले लंबित हैं उसके खिलाफ एक आरटीआई लगाना पत्रकार और उसके सहयोगियों के लिए मुसीबत बन गया हैं। जहां महिला पटवारी ने अपने काले कारनामों से पर्दा न हट जाए इस डर से उसके खिलाफ आरटीआई लगने वाले पत्रकार के खिलाफ चौकी में शिकायत दी हैं। ताज्जुब की बात यह हैं कि पटवारी ने जिस चौकी में आवेदन दिया हैं वह चौकी न तो उसके निवास स्थल के क्षेत्र में आता है और न ही उसके कार्यस्थल के क्षेत्र में। पटवारी ने अपने आवेदन में पत्रकार को भी तथाकथित कोई पत्रकार बतलाया हैं जिसको लेकर पत्रकार काफी व्यथित हैं और महिला पटवारी के इस कृत्य से व्यथित और भयभीत होकर महिला पटवारी के खिलाफ आवेदन दिया हैं। पत्रकार काफी भयभीत है की एक आरटीआई लगने के बाद जब महिला पटवारी ऐसी हरकतें कर रही हैं तो फिर आरटीआई के जवाब में अगर उस महिला पटवारी के खिलाफ कोई सबूत हाथ लगते हैं और खबर प्रकाशित किए जायेंगे तो महिला पटवारी क्या करेगी? महिला पटवारी ने पत्रकार और उसके सहयोगी पत्रकारों पर गाली गलौज करने और धमकी दिए जाने का आवेदन दिया हैं। जबकि महिला पटवारी से आज तक न तो पत्रकार का या उसके सहयोगियों से कभी मुलाकात हुआ हैं और न ही कभी कोई संपर्क हुआ हैं….ताज्जुब की बात हैं की ऐसे में कोई किसी को गाली कैसे दे सकता हैं…??
महिला पटवारी का नाम अनुराधा पटेल हैं और वह सूरजपुर जिले के लटोरी तहसील अंतर्गत आने वाले छतरपुर (घाटापारा) की पटवारी हैं। जिसके खिलाफ पत्रकार अवधेश जायसवाल द्वारा आरटीआई लगाया गया था। जैसे ही आरटीआई लगाए जाने की जानकारी महिला पटवारी को मिली वह तेश में आ गई और सीधे लटोरी चौकी पहुंच गई और पत्रकार और उसके सहयोगी पत्रकारों के खिलाफ आवेदन दे डाला। फिलहाल दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ आवेदन दे दिया हैं।