हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मैनपाट में भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को पीटीएस प्रशासन द्वारा जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया है, जो राष्ट्र और राज्य का अपमान है। इस अपमान का विरोध मैनपाट के ग्रामीणों द्वारा भारी संख्या में इकट्ठा होकर पीटीएस के सामने किया। अबतक पीटीएस प्रशासन का इस मामले में कोई भी बयान प्राप्त नहीं हुआ है की ऐसा क्यों किया गया है लेकिन यह भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान है जिससे सभी देशवासी आहत हैं।
मैनपाट पीटीएस में मंदिर तोड़े जाने पर भाजपा ने की कार्यवाही की मांग
मैनपाट पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में स्थित भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के लोकप्रिय मंदिर को पीपीएस अधिकारियों द्वारा तोड़े जाने के विरोध में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने आईजी सरगुजा से इस घटना पर चिंता व्यक्त किया तथा दोषी पुलिस अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की।