50 हजार की रिश्वत लेते बाल विकास परियोजना का सहायक ग्रेड 2 गिरफ्तार..

0

हिंद स्वराष्ट्र कोरिया : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार के एक कर्मचारी को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी के पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ने आरोपी की पहचान जिले के खडगंवा गांव में एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना परियोजना अधिकारी के कार्यालय में सहायक ग्रेड-II लेखाकार रविशंकर खलखो के रूप में की है। चंद्रा ने बताया कि विभाग को महिला स्वसहायता समूह को रेडी टू ईट सामग्री बनाने और बाटने के काम के एवज में कुल 9 लाख में से बचे हुए 6.50 लाख रुपये का बकाया भुगतान करना था। जिसके एवज में लेखाकार ने शिकायतकर्ता से 1.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी लेकिन उनके बीच 1 लाख रुपये में सौदा तय हो गया।
एसीबी अधिकारी ने कहा कि खल खो को विभाग ने तब रंगे हाथ पकड़ा जब वो अग्रिम भुगतान के रूप में 50,000 रुपये ले रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here