हिंद स्वराष्ट्र यूसुफ मोमिन प्रतापपुर : मुखबीर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए प्रतापपुर पुलिस को राजूखान ऊर्फ मनउवर हुसैन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई हैं। आरोपी के कब्जे से 50 नग नशीली कफ सिरफ onerex 10 नग एवं Phensirest कफ सिरफ 40 नग कीमती 5820 रु. का एवं घटना में प्रयुक्त होण्डा साईन मोटर सायकल बिना नंबर का जिसका इंजन नंबर JC85E-D-0183070 चेचिस नंबर ME4JC855KLDO14758 जिसकी कीमत 50000 रुपये जुमला रकम 55820 बरामद हुई हैं। आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 21 (c) Ndps Act का अपराध घटित करना से सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी राजूखान ऊर्फ मनउवर हुसैन पिता स्व. जफफर खान उम्र 29 वर्ष साकिन प्रतापपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, प्र.आर. राजेश यादव, रामाधीन श्यामले, आर. इंद्रजीत सिंह, अरविंद पाण्डेय, मनोज राय, अनिल एक्का, अवधेश कुशवाहा, सत्यनारायण, प्रवीण सिंह सक्रिय रहे।
