प्रश्न पत्र लीक तिमाही परीक्षा रद्द, अब सभी स्कूल पुरानी पद्धति से लेंगे परीक्षाएं..

0

हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : तिमाही परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयार किया गया प्रश्न पत्र लीक हो गया हैं जिसके बाद अब परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। अब स्कूल अपने स्तर पर परीक्षाएं ले सकेंगे। स्कूलों को अपने स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करने की छूट दी गई है। बताया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयार प्रश्न पत्र के आधार पर परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है।
बता दे राज्य में पहली बार माध्यमिक शिक्षा मंडल के जरिए तिमाही परीक्षा कराने के फैसले पर उस वक्त पानी फिर गया जब यू-ट्यूब चैनल पर सिर्फ अंग्रेजी नहीं, बल्कि लगभग सभी विषयों के प्रश्न पत्र लीक हो गए। यह जानकारी सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप की स्थिति है। मामले की जांच की जा रही हैं पेपर कहां से लीक हुआ इसकी जानकारी जुटाई जा रही हैं। परीक्षाओ को निरस्त करने के अलावा यू-ट्यूब चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here