हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : प्रार्थी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके मोबाइल पर अज्ञात नौकरी लगाने के नाम से ऑनलाइन साइट कंपनी का मैसेज प्राप्त होने पर उसके द्वारा उस कंपनी के द्वारा दिए गए नंबरों से संपर्क किया था जिसमें उस अज्ञात नौकरी लगाने वाली एक कंपनी के द्वारा अलग-अलग नंबरों से कॉल कर प्रार्थिया को एक्सिस बैंक में नौकरी लगवाने एवं और अधिक पैसे देने पर शाखा प्रबंधक बनाए जाने के संबंध में उसे झांसे में लेकर अलग-अलग समय पर रकम प्राप्त कर राशि आहरित कर गबन कर लिए थे प्रार्थी को नौकरी लगाने के नाम से अज्ञात कंपनी के द्वारा अपने आप को एक रिप्लेसमेंट एजेंसियों के साथ विभिन्न बैंक कंपनियों के साथ अधिकृत तौर पर संबंध होना बताकर प्रार्थिया को झांसी में लेकर घटना कारित किए थे। जिसके बाद थाना प्रभारी गांधी नगर एवं थाना प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक मोहम्मद कलीम खान के नेतृत्व में एक विशेष टीम दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश रवाना की गई थी जहां पर सरगुजा पुलिस की टीम के द्वारा लगातार आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाकर एवं मुखबिर लगाकर अपने सूचना तंत्र के साथ-साथ तकनीक आधार पर पाए गए साक्ष्य से आरोपियों के लोकेशन एवं आरोपियों के रहने वाले स्थानों के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली व जानकारी प्राप्त होने के उपरांत टीम के द्वारा दबिश देकर सेक्टर 6 नोएडा के बिजनेस सेंटर के एक कमर्शियल बिल्डिंग में बैठकर लाइव कॉल सेंटर का संचालन कर रहे हैं अंतरराज्यीय गैंग को पकड़ने में सफल हुई ,जहां पर सभी आरोपियों से पृथक पृथक पूछताछ किया गया जिनके द्वारा अलग-अलग नौकरी लगाने वाली ऑनलाइन साइट के माध्यम से जॉब देने वाली कंपनियों के डाटा लाकर आरोपियों द्वारा विभिन्न नौकरी पाने वाले लोगों को झांसा देकर उनसे रकम प्राप्त कर उनके साथ धोखाधड़ी करना कुबूल किया सभी आरोपियों से अलग-अलग 17 नग मोबाइल 20 से अधिक मोबाइल सिम 10 से अधिक एटीएम कार्ड एवं 20 से 20,000 से अधिक विभिन्न नौकरी पाने वाले लोगों के संबंध में उनके मोबाइल नंबर एवं उनका डाटा व लैपटॉप बरामद किया गया मामले मे 01. अंकित चौहान निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश, 02. टिंकू कुमार निवासी अशोकनगर दिल्ली, 03. अनिल कुमार निवासी ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान सहायक उपनिरीक्षक सन्तोष तिवारी सहायक उपनिरीक्षक विनयसिंह प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह आरक्षक कुंदन सिंह आरक्षक अंशुल शर्मा, कुंदन सिंह, विकास मिश्रा, विशाल पाठक शामिल रहे।