जनपद पंचायत प्रतापपुर में स्वच्छता पखवाड़ा का किया गया शुभारंभ…

0

हिंद स्वराष्ट्र यूसुफ मोमिन प्रतापपुर : स्वच्छता ही सेवा ” अभियान 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर , 2022 तक पूरे प्रदेश में आयोजित किये जा रहे है । गांव और सार्वजनिक स्थानों पर कई गतिविधियों का आयोजन करने हेतु शासन की ओर से समस्त जनपद पंचायतों को पत्र के माध्यम से सुझावात्मक गतिविधियों की सूची प्रेषित किया गया है । उपरोक्त के संबंध में भारत सरकार से प्राप्त पत्र में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ” स्वच्छता ही सेवा ” अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा के द्वारा संकल्प पारित करने की योजना बनाई गयी है।

इसी तारतम्य में सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत प्रतापपुर में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन योजना से संबंधित बैठक का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा किया गया जिसमें स्वच्छता ही सेवा से संबंधित तथा स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत ग्रामों ग्राम पंचायतों को सम्पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने के लिए शपथ ग्रहण किया गया स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के साथ साथ ग्राम पंचायतों में अन्य भी गतिविधि कराने हेतु सचिवों एवं समस्त विभाग प्रमुख को निर्देश दिया गया lस्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी,अनुविभागीय अधिकारी, (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) तथा समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here