आबकारी विभाग बना डकैत, घर से अगवा कर वसूले 4 लाख…

0

हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : आबकारी विभाग के दरोगा द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पैसे की अवैध वसूली का मामला सामने आया हैं। जहां आबकारी विभाग के दरोगा और ईगल कंपनी के मैनेजर द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके 2 व्यक्तियों का अपहरण कर उनके परिजनों से रंगदारी की रकम 4 लाख रुपए लूट लिए जाने का मामला सामने आया हैं। आबकारी विभाग के दरोगा और मैनेजर पर दो लोगो के घर में घुस कर जबरन तलाशी करने और उनको अपने साथ गाड़ी में जबरन बैठाकर खुखरी जंगल ले जाने और उनको झूठे मामलों में फसाने और जान से मारने की धमकी देते हुए उनसे 2–2 लाख रुपए की मांग की गई जिसके बाद दोनो व्यक्तियों के परिजनों द्वारा किसी तरह कर्ज में पैसे लेकर उनको जंगल में पैसे पहुंचाए गए जिसके बाद उन्हें आजाद किया गया।
दरअसल मामला राजपुर थाना अंतर्गत आने वाले शिवपुर ग्राम का हैं जहां रहने वाले विश्वनाथ चौधरी और गिरवर प्रजापति के घर 25/08/22 को आबकारी विभाग के दरोगा एस.के. सूर्यवंशी और ईगल कंपनी के मैनेजर आलोक गुप्ता, मुंशी गिरजा शंकर शुक्ला, महिला होमगार्ड हेमन्ती, नीरज साहू और 2 अन्य व्यक्ति 2 स्कॉर्पियों में पहुंचे और उनके घर की तलाशी लेने लगे उन्हे घर की तलाशी में 3 पाव गोवा बरामद किया गया और जबरन उन्हे स्कॉर्पियो में बैठाकर खुखरी जंगल ले गए। जंगल ले जाने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे और झूठे केस में फसाने की धमकी देते हुए 4 लाख रुपयों की मांग की जिसके बाद परिजनों ने किसी तरह पैसों की व्यवस्था की जिसके बाद उन्हें छोड़ा गया।

आईजी सरगुजा से हुई शिकायत
पीड़ित व्यक्तियों द्वारा मामले की शिकायत आईजी सरगुजा से की गई हैं। आईजी सरगुजा के आदेश पर मामले की जांच की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here