हिंद स्वराष्ट्र प्रतापपुर यूसुफ मोमिन : आजादी की 76 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश ने मनाया परंतु प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत केवरा के बिजाडांड मोहल्ला वासी आज भी पहुंच मार्ग निर्माण होने की बाट जोह रहा है पूरा देश विकास के मार्ग पर अग्रसर है किंतु ग्राम वासियों को आज भी बरसात के समय की किचड़ों में पैर रखकर अपने घर में दाखिल होना पड़ता है गर्मी के मौसम में धूल डस्ट से प्रभावित होकर न जाने कितनी गंभीर और जटिल बीमारि होने की संभावना बनी रहती है ग्राम वासियों की माने तो कई बार सरपंच के पास और आला अधिकारियों के पास पहुंच मार्ग की मांग को लेकर गुहार लगाया गया किंतु किसी ने ग्राम वासियों पर दया नहीं खाई निर्दयता पूर्वक उनके बातों को नजरअंदाज कर दिया गया जिसका खामियाजा समाज के नौनिहालों को भोगना पड़ता है जो कीचड़ों को पार करके अपने भविष्य के निर्माण के लिए स्कूलों के दहलीज तक जाते हैं और फिर वापस अपने घर आते हैं बच्चों ने भी कहा कि क्या करें साहब सरकार हमारी सुनती ही नहीं इस तरह बदहाली का जीवन जी रहे ग्रामवासियों को आजादी के 76 वर्ष बाद भी आज तक सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ा है साथ ही ग्रामवासियों ने सरकार से जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है.