ऑनलाइन गेम में हारी रकम की भरपाई करने ग्रामीणों से की ठगी,आरोपी गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : चंदौरा थाना अंतर्गत ग्राम ठूठीझरिया में तेंदूपत्ता कार्ड का केवाइसी कराने के नाम पर 21 ग्रामीणों का अंगूठा लगवाकर उनके खाते से 1 लाख 25 हजार 700 रुपए निकालने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 1 अगस्त 2022 को ग्राम ठूठीझरिया में एक अज्ञात व्यक्ति तेंदूपत्ता कार्ड का केवाईसी करने के नाम से आया।
उसने लगभग 21 ग्रामीणों का आधार कार्ड के माध्यम से फिंगर प्रिंट मशीन में अंगूठा लगवा कर सभी के खातों से कुल 1 लाख 25 हजार 700 रुपए निकाल लिए। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी। लोगों के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
आरोपी की गहनता से खोजबीन की जा रही थी और नई तकनीक की भी मदद ली गई। इसी बीच मुखबिर से धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के बारे में महत्वपूर्ण सूचना मिली। इसके आधार पर आरोपी तुलसी यादव पिता जगदीश यादव उम्र 26 वर्ष निवासी गझगवां को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि वह पिछले 7-8 महीनों से ऑनलाइन तीन पत्ती वीडियो गेम खेलने का आदि हो चुका है।
इसमें लगभग ढाई लाख रुपए हार गया था। इसी दौरान उसे पता चला कि ग्राम ठूठीझरिया में तेंदूपत्ता कार्ड का केवाईसी नहीं हुआ है और वहां मोबाइल सिग्नल भी ठीक से नहीं आता है तब वीडियो गेम में हारी रकम की भरपाई के लिए ग्राम ठूठीझरिया के ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी करने का षड्यंत्र बनाया व घटना को अंजाम दिया। धोखाधड़ी किए गए पैसों को भी वह ऑनलाइन वीडियो गेम में हार गया है।
आरोपी के कब्जे से मामले में इस्तेमाल किए गए मोटर साइकिल, एंड्राइड मोबाइल एवं फिंगरप्रिंट मशीन को जब्त कर लिया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे, एएसआई अत्येंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, रामकुमार, उदय सिंह, आरक्षक सेलवेस्टर लकड़ा, रवि जायसवाल व विनय कुमार सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here